नोट बंद होने के बाद अपने खातों में 2.5 lakh रूपये जमा करने के बाद जो लोग निश्चिंत होकर बैठ गये हैं जल्द ही उनकी नींद उड़ सकती है आयकर विभाग कभी भी उन्हें नोटिस जारी कर सकती है और जमा की हुई रकम के बारे में पूछताछ कर सकती है।
ईकॉनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार इस संबंध में जल्द ही एक अमेंडमेंट संसद में पेश कर सकती है, जिसमें 1000 और 500 के नोट की शक्ल में जमा किए गए बेनामी धन पर 50 % टैक्स के अलावा जमा रकम में से 25 % को 0% ब्याज पर चार साल के लॉक किया जा सकता है। इसमें से सिर्फ 25 % रकम को अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।
इस स्कीम के तहत खातों में एक सीमा से ज्यादा जमा कराई गई बड़ी रकम पर सरकार पूरा ब्याज वसूल करने की पूरी तैयारी में है। नोट बंद होने के बाद जिस तरह लोग बेहिसाब रकम अपने खाते में जमा कर रहे हैं उसके तहत उन्हें यह छूट दी जाएगी कि वो जमा रकम पर 50 % tax जमा कर 25 % रकम को जीरो फीसदी ब्याज पर बैंक में जमा रख सकते हैं।
EmoticonEmoticon