Wednesday, 30 November 2016

कल से पेट्रोल पंप पर नहीं चलेंगे 500 के नोट

Tags



नोटबंदी पर रोज नियम बदल रही केंद्र सरकार ने लोगों को एक और झटका दे दिया है। 500 के पुराने नोट 2 दिसंबर के बाद अब पेट्रोल पंपों पर नहीं चलेंगे, इसके अलावा इन नोटों से एयरलाइन टिकट भी कल तक ही खरीदे जा सकेंगे। 
http://www.happy-new-year-2017-images.com/

बता दें कि पहले केंद्र सरकार ने तय किया था कि पेट्रोल पंप और सरकारी अस्पतालों सहित जरूरी जगहों पर 500 के नोट 15 दिसंबर तक चलाए जा सकेंगे लेकिन सरकार ने अत्प्रत्याशित निर्णय लेते हुए लगभग दो हफ्ते पहले ही इन पर रोक लगाने का निर्णय ले लिया। 
बता दें कि 1000 के नोटों को सरकार पूर्व में ही पूरी तरह बैन कर चुकी है। इन्हें केवल बैंकों में ही जमा कराया जा सकता है।


EmoticonEmoticon