आजकल ममता बनर्जी केंद्र सरकार के नोटबंदी फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए चर्चा में हैं! मोदी जी के फैसले पर ममता को सबसे ज्यादा आपत्ति हो रही है और वह इसके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी कर रही है! मोदी जी के फैसले पर प्रशन खड़ा करने वाली ममत बनर्जी एक छात्र के साधारण से प्रश्न का उत्तर तो नहीं दे पाई! उल्टा उस छात्र को ही अपराधी बना दिया!
एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रही एक छात्रा ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति वरिष्ट मंत्रियों और अधिकारियों के आचरण के बारे में बड़ा ही साधारण सा सवाल पूछा था! लेकिन सवाल सुनते ही ममता का पारा धीरे-धीरे बढ़ने लग गया! घुस्से में लाल ममता ने उस छात्रा सहित उपस्थित सभी छात्रों को माओवादी और सीपीएम कैडेट कहना शुरू कर दिया! आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह ममता इस सवाल पर भड़क उठी और बीच कार्यक्रम से जाने लगी!
ऐसे नेता देश चलाने की बात करते हैं और फिर देश के हित में लिए फैसले का विरोध करते हैं! पहले तो वोटों के लिए भीख मांगते हैं और बाद में कोई सवाल करे तो भड़क उठते हैं! केजरीवाल की भांति ममता को भी बस मुद्दे खड़ा करना और अपने कर्तब्य से भागना आता है!
एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रही एक छात्रा ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति वरिष्ट मंत्रियों और अधिकारियों के आचरण के बारे में बड़ा ही साधारण सा सवाल पूछा था! लेकिन सवाल सुनते ही ममता का पारा धीरे-धीरे बढ़ने लग गया! घुस्से में लाल ममता ने उस छात्रा सहित उपस्थित सभी छात्रों को माओवादी और सीपीएम कैडेट कहना शुरू कर दिया! आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह ममता इस सवाल पर भड़क उठी और बीच कार्यक्रम से जाने लगी!
ऐसे नेता देश चलाने की बात करते हैं और फिर देश के हित में लिए फैसले का विरोध करते हैं! पहले तो वोटों के लिए भीख मांगते हैं और बाद में कोई सवाल करे तो भड़क उठते हैं! केजरीवाल की भांति ममता को भी बस मुद्दे खड़ा करना और अपने कर्तब्य से भागना आता है!
EmoticonEmoticon