Monday, 5 December 2016

ममता बनर्जी ने की प्रतिज्ञा, बोलीं-जिंदा रहूं या मर जाऊं PM मोदी की राजनीति खत्म करके रहूंगी

Tags



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में नोटबंदी के खिलाफ मार्च निकाला आैर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। नोटबंदी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एेलान के बाद विपक्ष लगातार उन पर निशाना साध रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में नोटबंदी के खिलाफ मार्च निकाला आैर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला।  ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं शपथ लेती हूं कि मैं जिंदा रहूं या मर जाऊं लेकिन पीएम मोदी की राजनीति खत्म करके रहूंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अचानक से अपने फैसले से भगवान बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने नोटबंदी से पहले किसी से नहीं पूछा कि किसे 500 आैर1000 रुपए के नोट की जरूरत है।
http://www.happy-new-year-2017-images.com
ममता बनर्जी ने कहा कि बाजार, सिनेमा, थिएटर सबकुछ प्रभावित हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री को आम आदमी की कोर्इ चिंता नहीं है। हम आपको बता दें कि वाम दलों की आेर से भारत बंद का एेलान किया गया था लेकिन कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों ने भारत बंद के बजाय विरोध को तरजीह दी है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आम आदमी को होने वाली परेशानी को देखते हुए उसने भारत बंद नहीं बल्कि 'जनाक्रोश दिवस' बुलाया है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हमने भारत बंद का एेलान नहीं किया है, क्योंकि इससे लोगों को असुविधा होती है। 


EmoticonEmoticon